January 23, 2026 6:02 pm

देहरादून: व्यापार मण्डल ने जताया सीएम धामी का आभार….

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में प्रदेश सरकार पहले भी न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी संवेदनशीलता के साथ संकल्पबद्ध रहेगी। सीएम ने कहा कि अंकिता भंडारी के माता–पिता के अनुरोध व उनकी भावनाओं के अनुरूप अंकिता भंडारी प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी व संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना रहा है और आगे भी रहेगा।

वहीं देहरादून में, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की सिफारिश करने पर सीएम धामी का आभार जताया। जिला अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि अब मामले की गहनता से जांच हो सकेगी। उन्होंने पत्रकार वार्ता में सीएम का धन्यवाद किया।

 

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें