January 22, 2026 4:33 pm

CM धामी ने दिल्ली में की BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाक़ात, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के नॉमिनेशन में भी हुए शामिल

दिल्ली: नितिन नवीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर के लक्ष्मण के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नवीन के पक्ष में 37 सेट नॉमिनेशन पेपर फाइल किए गए। बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन के नाम का प्रस्ताव करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। नितिन नवीन के नामांकन में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और किरेन रिजिजू, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित कई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। सीएम धामी ने नीतिन नवीन को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम धामी ने उनसे मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें