August 30, 2025 7:04 am

आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने उत्तराखंड आएगी केंद्र की सात सदस्यीय टीम, सरकार भेजेगी प्रस्ताव

देहरादून: प्रदेश में लगातार आ रहीं आपदाओं के नुकसान का आकलन करने के लिए जल्द ही केंद्र सरकार की सात सदस्यीय टीम उत्तराखंड आएगी। दूसरी ओर मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य सरकार भी एक प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी।

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को 25 अगस्त तक नुकसान का आकलन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन के मुताबिक, आपदा से हुए नुकसान का आकलन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो केंद्र को भेज जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से नुकसान का आकलन करने के लिए टीम भी गठित कर दी गई है। संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में गठित टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग, पोस्ट डिजास्टर नीड एसेसमेंट करवाएगी। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाएगी।

केंद्र की ओर से गठित टीम में चीफ इंजीनियर, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर आदि अधिकारी शामिल हैं। टीम आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी। टीम को धराली, स्यानाचट्टी, पौड़ी, थराली समेत अन्य क्षेत्र में हुए नुकसान के बारे में स्थलीय निरीक्षण के दौरान अवगत कराया जाएगा। कई विभागों ने आपदा में हुए नुकसान की रिपोर्ट दे दी है। बाकी की आने के बाद ही केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव की हकीकत जांचने के लिए ही यह टीम आती है।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें