December 23, 2024 7:56 am

अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर मचा हल्ला, प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग तेज

देहरादून/रुद्रप्रयाग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश है. इसी को लकेर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. उत्तराखंड कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका.

देहरादून में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप भाजपा महानगर कार्यालय की तरफ बढ़ने की कोशिश की. मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को बेरियर लगाकर रोक दिया. इस दौरान कांग्रेसी बैरियर पर चढ़ गए. वे गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे. इसके बाद कांग्रेसी वापस कांग्रेस मुख्यालय की ओर लौट गए. तब जाकर मामला शांत होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा यह दुर्भाग्य है कि देश के गृहमंत्री संसद ने खड़े होकर बाबा साहब और संविधान का अपमान किया है. ऐसे में अमित शाह को गृहमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देकर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

रुद्रप्रयाग में भी कांग्रेसियों ने अमित शाह के माफी मांगने तथा त्याग पत्र देने की मांग को लेकर ब्लॉक कार्यालय में धरना दिया. ब्लॉक कार्यालय अगस्त्यमुनि में भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के नीचे धरना दिया. पूर्व विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में धरना देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, अमित शाह इस्तीफा दो, जैसे नारे लगाये. इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर पर गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के बाबजूद प्रधानमंत्री मोदी ने भी चुप्पी साध ली है. यह भाजपा का चाल और चरित्र दर्शाता है. गृह मंत्री के मुख से निकले बोल भाजपा की पिछड़ों के प्रति मानसिकता को दिखाता है. उन्होंने कहा भाजपा संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर की गरिमा को नष्ट कर रही है. कांग्रेसी इस मामले में चुप्प नहीं रहेंगे.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें