January 22, 2026 6:17 pm

सीएम धामी -मंत्री आपदा से हुए नुकसान का जिलों में जाकर करेंगे समीक्षा, निरीक्षण भी करेंगे

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्री राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जिलों में जाकर समीक्षा करने के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेंगे। इस समीक्षा का उद्देश्य राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की बारीकी से निगरानी करना और समस्त प्रभावित परिसंपत्तियों के नुकसान का व्यापक स्तर पर आकलन करना है।

यह निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे।

इसके अंतर्गत आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करना तथा पुनर्वास कार्यों को शीघ्र पूरा करना प्राथमिकता होगी। मुख्यमंत्री ने धामी ने कहा कि आपदा से हुए नुकसान की व्यापक समीक्षा की जाएगी ताकि आगामी रणनीतियां और नीतिगत निर्णय समयानुसार और प्रभावी ढंग से लिए जा सकें।

 

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें