November 14, 2025 8:30 am

टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह ने किया नामांकन, जीत का किया दावा

देहरादून: टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने देहरादून जिला मुख्यालय में नामांकन दर्ज किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे।

नामांकन से पहले कांग्रेस ने भी शक्ति प्रदर्शन किया और रोड शो निकालकर कांग्रेस नेता नामांकन स्थल तक पहुंचे। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन दर्ज कराया। नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कई राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरने की बात कही।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें