January 23, 2026 12:35 am

रिटायरमेंट से पहले इस PCS अफसर को मिलने जा रहा दोहरा प्रमोशन !

देहरादून: उत्तराखंड में साल 2024-25 PCS अफसरों के प्रमोशन को लेकर बेहद खास रहा है. उधर इस महीने भी एक और पीसीएस अधिकारी को दोहरे प्रमोशन का लाभ मिलने जा रहा है. हालांकि, आपसी खींचतान के कारण PCS अफसरो के प्रमोशन अक्सर खटाई में पड़ते दिखाई दिए हैं. यही नहीं IAS कैडर पाने में भी अफसरों के आपसी विवाद ने रोड़ा डालने का काम किया है. उधर मामला न्यायालय तक पहुंचने के चलते कार्मिक विभाग भी इससे दूरी बनाता दिखाई दिया है.

उत्तराखंड में सीनियर पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार को दोहरे प्रमोशन का लाभ मिलने जा रहा है. हालांकि, उनके प्रमोशन को लेकर दो दिन पहले ही शासन में डीपीसी की बैठक आहूत की गई थी, लेकिन, कागजी औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण उनके प्रमोशन को हरी झंडी नहीं दी जा सकी. श्रीश कुमार अगले महीने ही सेवानिवृत होने जा रहे हैं. पूर्व में जांच के प्रकरण के चलते उन्हें प्रमोशन नहीं मिल पाया था. अब जल्द ही डीपीसी के लिए नई तिथि तय होनी है. जिसके बाद उन्हें 10 हजार ग्रेडपे पर पदोन्नति मिल सकेगी.

उत्तराखंड में पीसीएस संवर्ग के लिए प्रमोशन को लेकर सबसे बड़ी दिक्कत इनका आपसी विवाद भी रहा है जो कि न्यायालय तक पहुंचा है. यही कारण है कि उत्तराखंड शासन भी अब तक पीसीएस अधिकारियों की अंतिम वरिष्ठता सूची तय नहीं कर पाया है. फिलहाल अधिकारियों की वरिष्ठता से जुड़ा ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लटका हुआ है. जिसके जल्द ही सुलझाने की भी उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है. उधर कार्मिक विभाग भी मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण कोई फैसला नहीं ले पा रहा है. इसका सीधा नुकसान पीसीएस अधिकारियों को ही हो रहा है.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें