January 22, 2026 11:33 pm

नमो एप पर दीवार लेखन अभियान मे, महेंद्र भट्ट के माध्यम से राज्य को नमो एप पर गौरवमयी अवसर प्रदान हुआ – मनवीर चौहान

देहरादून: प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि पार्टी के दीवाल लेखन अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माध्यम से राज्य को नमो एप पर गौरवमयी अवसर प्रदान हुआ है।  उन्होंने बताया कि 5 जनवरी से लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत जो दिवाल लेखन का राष्ट्रीय अभियान शुरू किया था, उसकी राज्य में उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड  से आगाज भट्ट जी ने ही किया था । चूंकि उन्होंने सबसे पहले दिवाल लेखन किया और उसे नमो एप पर अपलोड किया, यही वजह है कि उनके इस चित्र को नमो एप पर दिवार  लेखन के लोगों में मोदी जी के साथ प्रयोग किया गया है । उनके प्रयासों के प्रतिफल से प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं को भी गौरवान्वित होना का अवसर मिला है । सांगठनिक कार्यों के प्रति उनकी इसी तरह की सजगता, समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के प्रेरणा का काम कर रही है ।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें