November 14, 2025 12:34 pm

पिटकुल के MD बने रहेंगे पीसी ध्यानी, रिटायरमेंट तक मिला डायरेक्टर एचआर पद पर विस्तार

देहरादून: उत्तराखंड में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. धामी सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए उनके मूल पद के कार्यकाल को उनकी सेवानिवृत्ति तक के लिए बढ़ा दिया है. इस तरह अब साल 2027 तक पीसी ध्यानी की डायरेक्टर एचआर के पद पर तैनाती बनी रहेगी.

पिटकुल के एमडी बने रहेंगे पीसी ध्यानी: प्रदेश में पिटकुल को लेकर तमाम कयासों के बीच आखिरकार धामी सरकार ने प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी पर अपना विश्वास दिखाते हुए उन्हें बड़ी सौगात दी है. पीसी ध्यानी का निदेशक मानव संसाधन के पद पर अब कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. बड़ी बात यह है कि शासन ने पीसी ध्यानी को उनके सेवानिवृत्त होने तक इस पद पर बने रहने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि पीसी ध्यानी उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, लेकिन उनकी मूल तैनाती निदेशक मानव संसाधन के रूप में हुई है. वह पिटकुल में प्रभारी एमडी के तौर पर काम कर रहे हैं.

अपने रिटायरमेंट तक पद पर बने रहेंगे ध्यानी: इससे पहले पीसी ध्यानी का निदेशक मानव संसाधन के पद पर तनाती के लिए 29 जनवरी 2020 को आदेश हुआ था. उनकी तैनाती 3 साल के लिए की गई थी जो की 2 फरवरी 2023 को पूरी हो चुकी थी. इसके बाद उनका एक साल का कार्यकाल बढ़ाया गया था, जो कि इसी महीने खत्म हो रहा था. ऐसे में सरकार ने एक बार फिर ध्यानी के कार्यकाल को अब उनकी सेवानिवृत्ति तक के लिए ही विस्तारित कर दिया है. इस तरह अब 2027 में अपनी सेवानिवृत्ति के तय समय तक पीसी ध्यानी निदेशक मानव संसाधन के मूल पद पर बने रहेंगे. जबकि इस दौरान वह पिटकुल के प्रबंध निदेशक के तौर पर भी जिम्मेदारी देख रहे हैं.

पिटकुल एमडी को लेकर संशय खत्म: पिटकुल में उनके मूल पद के सेवा विस्तार के आदेश के साथ ही उन तमाम कयासों पर भी विराम लगा है, जो ऊर्जा निगमों में लगाये जा रहे थे. इस तरह यह भी स्पष्ट हो गया है कि पीसी ध्यानी पर सरकार और शासन भी भरोसा जता रहा है और उनके कार्यों को लेकर एक तरह से सरकार ने भी मोहर लगाई है.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें