January 23, 2026 10:31 am

यहाँ मतदाता ने जमीन पर पटक दी EVM  मशीन, बोला- बैलेट पेपर से कराओ चुनाव, पुलिस ने हिरासत में लिया

हरिद्वार: उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर ईवीएम मशीन तोड़े जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 126 पर बुजुर्ग मतदाता ने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग कराते हुए ईवीएम पर अपना गुस्सा निकाला और ईवीएम को फर्श पर पटक दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

ईवीएम पटके जाने का मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यहां पर बूथ नंबर 126 पर बुजुर्ग मतदाता वोट डालने पहुंचा था. पहले तो बुजुर्ग मतदाता शांति से लाइन में खड़ा रहा और फिर जैसे ही वोट डालने के लिए अंदर पहुंचा तो डेस्क पर रखी ईवीएम को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला.

बुजुर्ग मतदाता की इस हरकत के बाद बूथ पर अफरा-तफरी मच गई थी. बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी भागकर अंदर आए और तुरंत बुजुर्ग मतदाता को पकड़कर रेल चौकी ले गए, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बुजुर्ग मतदाता जोर-जोर से चिल्लाते हुए बस यही कह रहा था कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें