November 14, 2025 12:37 pm

यहाँ परिवार के 6 सदस्यों ने एक साथ काटी हाथ की नस, एक की मौत, 5 की हालत गंभीर

फरीदाबाद: फरीदाबाद से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक परिवार ने अपने हाथ की नस काट ली. सूदखोरों से पैसे के लेन-देन में फंसे एक ही परिवार के 6 लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया है. आरोपी मुंबई और दिल्ली के रहने वाले हैं. एक ही परिवार के छह सदस्यों ने आत्महत्या करने के प्रयास में हाथ की नस काट ली.

परिवार के सबसे बड़े सदस्य की मौत

जानकारी के मुताबिक परिवार के सबसे बड़े सदस्य की मौत हो गई है. परिवार में 6 सदस्य थे, पति, पत्नी, उनके बेटा, बहू और उनके दो पोते. पुलिस ने करीब 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अन्य सदस्यों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

यह पूरा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 37 इलाके का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के बाकी सदस्यों का इलाज फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

पत्नी और बेटे की हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश 

इससे पहले मार्च में गाजियाबाद में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. कवि नगर थाना क्षेत्र के महिंद्रा एनक्लेव इलाके में एक महिला और उसके बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. घर में डबल मर्डर और एक पुरुष के घायल होने की सूचना पुलिस को मिलने से हड़कंप मच गया था.

डीसीपी सिटी जोन कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया था कि शुरुआती जांच में पता चला कि कारोबारी ने पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया था. घर पर कागज काटने के ब्लेड से उन्होंने पत्नी और मासूम बेटे पर वारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद पर भी वार कर सुसाइड का प्रयास किया गया. कारोबारी पिछले कई दिनों से इस तरीके का खौफनाक कदम उठाना चाह रहा था. इसका जिक्र उसने अपनी एक डायरी में भी किया था.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें