November 14, 2025 9:31 pm

काल बना ईयरफोन! दो सगी बहनों का रेलवे ट्रैक पर मिला शव; एक अभी भी लापता

आगरा: जिले में एक बार फिर ईयरफोन दो बहनों का काल बन गया है। यहां बरहन थाना क्षेत्र में कान में ‘ईयर फोन’ लगाने के कारण ट्रेन की चपेट में आकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं उनके साथ आ रही उनकी तीसरी बहन अब भी लापता है। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि तीन बहनें भागवत कथा सुनकर वापस लौट रही थीं, इसी दौरान ये हादसा हुआ है। घटनास्थल से पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। वहीं दोनों मृतकों के कान में ईयरफोन लगे हुए थे।

 बहनें

थाना बरहन के प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया कि तीनों सगी बहनें देर रात भागवत सुनकर घर लौट रही थीं। उन्होंने कहा कि गांव नगला छबीला के पास गुरुवार की देर रात दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अरुणाचल सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आकर दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों के कान में मोबाइल का ‘ईयरफोन’ लगा पाया गया। पुलिस को संदेह है कि ईयरफोन लगाने के कारण उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी होगी और वे ट्रेन की चपेट में आ गईं।

पुलिस ने बरामद किया मोबाइल

वहीं पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक मोबाइल फोन भी मिला है। इसके अलावा पुलिस तीसरी युवती के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर शव देखे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों शवों की पहचान गोहिला गांव निवासी महेश वाल्मीकि की पुत्री किरन (22) और सरिता (20) के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों बहनें किरन, सरिता और शिवानी (18) एक साथ भागवत कथा सुनने के लिए गई थीं। फिलहाल पुलिस शिवानी की तलाश कर रही है।

(इनपुट- भाषा)

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें