January 22, 2026 10:14 pm

सीएम धामी ने हरिद्वार में किया भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग, साधु-संतों से भेंट कर लिया आशीर्वाद

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हरिद्वार दौरे पर रहे।सीएम  हरिद्वार के भूपतवाला स्थित ललिता आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री ने भागवत कथा आयोजन के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने साधु संतों से मुलाकात भी की। सीएम के दौरे के दौरान हरिद्वार के भाजपा नेताओं और जिला प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। हरिपुरकला स्थित उत्तम ध्यान आश्रम पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी से शिष्टाचार भेंट की।  मुख्य मंत्री ने इस दौरान महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उनकी कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री धामी ने आश्रम में संत समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता करते हुए प्रदेश की शांति, सुख-समृद्धि और सामाजिक सद्भाव के लिए अपना संकल्प भी दोहराया।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें