November 18, 2025 3:27 pm

सीएम धामी ने किया ओहो हिल यात्रा के चौथे संस्करण के समापन में प्रतिभाग, कहा- उत्तराखण्ड में लिए जा रहे निर्णय देश के लिए बन रहे आदर्श

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाने में कामयाब रही। हमने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया। पिछले तीन साल में हमारी सरकार ने 22 हजार सरकारी नौकरियां दीं। एक जनपद, दो उत्पाद योजना से स्थानीय आजीविका के अवसर बढ़ रहे हैं। ”हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड के माध्यम से हमारे पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक पहचान मिल रही हैं। ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘फार्म मशीनरी बैंक’, ‘एप्पल मिशन’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘नई फिल्म नीति’, ‘होम स्टे’, ‘वेड इन उत्तराखंड’ और ‘सौर स्वरोजगार योजना’ जैसी पहल से राज्य की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

धामी मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित ओहो हिल यात्रा के चौथे संस्करण रजत से स्वर्ण की ओर के समापन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष मनाने के साथ ही अपने प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। यदि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ योगदान दे, तो उत्तराखंड को एक विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती।

राज्य सरकार पर वर्ष 2026 में नंदा देवी यात्रा तथा 2027 में कुंभ के भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन की बड़ी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें अभी से तैयारी में जुटना होगा। तीन वर्षों में हमारे प्रदेश ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। ये निर्णय देश के लिए आदर्श बन रहे हैं। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, डायरेक्टर एसओए रवि भटनागर प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक उपस्थित थे।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें