January 23, 2026 12:14 am

मुख्य सचिव ने किया संविधान दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ

देहरादून : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में संविधान दिवस के अवसर पर  अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भारत का संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। इस अवसर पर सभी ने प्रस्तावना पट पर हस्ताक्षर भी किए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव दीपक कुमार, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, नवनीत पाण्डेय, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी एवं वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव (मुख्य सचिव) एम. एल. उनियाल, वरिष्ठ निजी सचिव जी. सी. लोहानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें