November 13, 2025 11:28 pm

प्यार मे धोखा खाई प्रेमिका ने फेंका दूल्हे पर तेजाब, पढ़ें पूरी खबर…

बलिया: अभी तक आपने सुना होगा कि किसी युवक ने अपनी प्रेमिका से नाराज होकर उस पर तेजाब फेंक दिया. प्रेमिका या तो शादी के लिए राजी नहीं हो रही थी या फिर किसी और से उसकी शादी तय हो गई होती है. ऐसी स्थिति में नाराज प्रेमी के अपनी प्रेमिका पर एसिड अटैक करने की कई घटनाएं आई हैं.

लेकिन, यूपी के बलिया में एक उलट ही मामला आया है. यहां प्रेमिका ने दूल्हा बने अपने प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला यूपी के बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के डुमरी का है. यहां मंगलवार की शाम शादी के लिए बरात लेकर निकल रहे दूल्हे पर उसकी प्रेमिका ने तेजाब फेंक दिया. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई. परिवार वालों ने दूल्हे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं दूल्हे के घर की महिलाओं ने तेजाब फेंकने वाली युवती की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि दोनों युवक-युवती में कुछ समय से अफेयर चल रहा था. दोनों के परिजनों का काफी विरोध था. बावजूद इसके प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ रहने पर अड़े थे. इसे लेकर दोनों पक्ष में पंचायत भी हुई, जिसके बाद आपसी सहमति से मामले का निस्तारण कर युवक को बाहर कमाने भेज दिया गया.

जहां वह बीते कुछ माह से काम कर रहा था. इसी दौरान परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी और वह तय समय पर शादी के लिए घर आया. मंगलवार को वह बरात लेकर परछावन के लिए निकला था. इधर उसकी शादी से नाराज प्रेमिका ने भी बदला लेने की ठानी और सजधज कर परछावन में शामिल हो गई.

उसने ऐन परछावन के मौके पर दूल्हे के पास जाकर उसके चेहरे पर फेंक दिया, जिसके बाद वहां जमीन पर गिर गया. इससे वहां अफरा तफरी मच गईय दूल्हे के घरवाले उसे लेकर अस्पताल भागे जबकि युवती को महिलाओं ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया.

दूल्हे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर के उपचार के बाद उसे चिकित्सक ने छोड़ दिया. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर गया और उसकी शादी हुई. घटना में दूल्हे को कोई खास नुकसान नहीं हुआ. इधर महिलाओं द्वारा थाने में पहुंचाई गई युवती रात भर थाने में ही बैठी रही.

थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि अभी दूल्हे के पक्ष से तहरीर मिली है. सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कारवाई प्रचलित है, इस घटना को लेकर देर रात तक हलचल मची रही.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें