December 23, 2024 1:36 pm

गर्माया देहरादून गैंगरेप केस, पीड़िता से मिला महिला आयोग, पांचों आरोपी को गिरफ्तार

देहरादून: बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से उत्तराखंड दहल गया है. इस घटना को उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने इस मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह को गंभीरता से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

बस में किशोरी के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म

देहरादून आईएसबीटी में एक मानसिक रूप से आंशिक विक्षिप्त 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले का उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. इसी कड़ी में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल राजकीय बालिका निकेतन किशोरी गृह पहुंची और रेप पीड़िता से मुलाकात कर उसका हाल चाल जाना.

महिला आयोग ने एसएसपी को दिए ये निर्देश

उन्होंने इस मामले में पीड़िता से पूरी जानकारी ली. घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने देहरादून एसएसपी अजय सिंह को निर्देश दिए हैं कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही कोई भी आरोपी और साक्ष्य छूटना नहीं चाहिए. उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पता चला है कि किशोरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र की निवासी है, जो की आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त है. जिसके माता-पिता नहीं है. उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण और संवेदनशील मामले में पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई कर रहा है.

क्या था मामला

बता दें कि बीती 12 अगस्त की देर यानी 13 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे आईएसबीटी में तैनात सुरक्षाकर्मी की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से रेस्क्यू किया था. कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग कराई, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ. जिस पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने कल यानी शनिवार 17 अगस्त को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया.

वहीं, उत्तराखंड के देहरादून में दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि बस से जुड़े कर्मचारी हैं. फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों को सख्ती से पूछताछ कर रही है.

पांच लोगों ने किया किशोरी से दुष्कर्म

बस के खाली होने के बाद बस को वर्कशाप में ले जाकर ड्राइवर और कंडक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. ये दोनों अनुबंधित कर्मी थे. उसके बाद अन्य रोडवेज बस के चालक और कंडक्टर को जानकारी होने के बाद दोनों ने किशोरी के साथ रेप किया. इतना ही नहीं रोडवेज कैशियर को पता चलने पर उसने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.

वहीं, पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, मामले में पुलिस ने जांच की तो किशोरी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली निकली. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से बात कर देहरादून बुलाया. वहीं, किशोरी मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है. बता दें कि पहले किशोरी ने काउंसलिंग के दौरान अपना घर पंजाब के पटियाला बताया था. उधर, बस संख्या UK 07 PA 5299 को कब्जे में लेकर एसएसएल यानी फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) जांच के लिए भेज दिया गया है. इसी बस में रेप की घटना को अंजाम दिया था.

गैंगरेप में शामिल आरोपियों के नाम

  • धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी- ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, बुग्गावाला, हरिद्वार (चालक बस संख्या- UK 07 PA 5299)
  • देवेंद्र कुमार पुत्र फूलचंद (उम्र 52 वर्ष),निवासी- चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार (परिचालक बस संख्या- UK 07 PA 5299)
  • रवि कुमार पुत्र दयाराम (उम्र 34 वर्ष) निवासी-ग्राम सिला, नवाबगंज, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश, (चालक अन्य बस)
  • राजपाल पुत्र स्व किशन सिंह (उम्र 57 वर्ष), निवासी-बंजारावाला ग्रांट, बुग्गावाला, हरिद्वार (चालक अन्य बस)
  • राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व लाल चंद्र सोनकर (उम्र 38 वर्ष) निवासी- माजरा, देहरादून (कैशियर रोडवेज)

क्या बोले आरोपी

पूछताछ में आरोपी देवेंद्र ने बताया कि किशोरी उन्हें दिल्ली कश्मीरी गेट पर मिली थी, जो उससे पजांब जाने वाली बस के बारे में जानकारी ले रही थी. उन्होंने किशोरी को अपने साथ देहरादून चलने और वहां से पांवटा साहिब होते हुए पजांब भेजने की बात कही. जिसके बाद उसे देहरादून लेकर आए. जहां रात में बस से सभी सवारियों के उतरने के बाद आरोपी देवेंद्र ने बस ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ मिलकर किशोरी का रेप कर दिया.

इसके बाद आस पास खड़ी अन्य बसों के चालकों राजपाल राणा और रवि कुमार को इस संबंध में पता चला. जिसके बाद वो भी आए और किशोरी का रेप कर दिया. घटना के बाद बस कंडक्टर देवेंद्र ने कैश काउंटर में पैसा जमा कराने के दौरान किशोरी के बारे में कैशियर राजेश सोनकर को बताया. जिसके उसने भी किशोरी के साथ बस में दुष्कर्म किया.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें