December 23, 2024 9:26 am

‘इससे अच्छी तो पुरानी थी…’ नई संसद में टपका पानी तो अखिलेश यादव ने कसा तंज

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को भारी बारिश के बाद जगह-जगह पर जलभराव देखने को मिला। बारिश का पानी इतना ज्यादा था कि संसद भवन परिसर भी पानी-पानी हो गया। इस दौरान छत से पानी टपकने लगा। ऐसे में अब विपक्षी दलों ने इस घटना के बाद सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इससे बढ़िया तो पुरानी संसद ही थी जहां सभी सांसद आपस में मिल लिया करते थे।

सपा प्रमुख ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि नई संसद से अच्छी वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें। कम से कम जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी नई संसद की छत से पानी टपकना, उनकी सोच समझकर बनाई गई डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…

कांग्रेस लाई स्थगन प्रस्ताव

वहीं कांग्रेस ने भी इसे लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाहर पेपर लीक और अंदर पानी का रिसाव। राष्ट्रपति द्वारा यूज में आने वाली संसद लाॅबी के हाॅल में पानी का रिसाव, नए भवन में निर्माण संबंधी समस्याओं को उजागर कर रहा है। निर्माण पूरा होने के एक साल बाद ही ये स्थिति हो गई है। इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।

बारिश से दिल्ली में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

बता दें कि बुधवार को दिल्ली में भारी बारिश के कारण उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में राॅबिन सिनेमा के पास एक मकान ढह गया। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं 10 उड़ानों को लखनऊ और जयपुर डायवर्ट कर दी गया। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भारी बारिश के कारण दिल्ली में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 अगस्त छुट्टी घोषित कर दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें