December 23, 2024 9:32 am

यहाँ नर्सरी का छात्र बैग में रखकर स्कूल ले गया बंदूक, तीसरे क्लास के स्टूडेंट को मारी गोली

सुपौल : बिहार के सुपौल से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। जहां सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी के छात्र ने अपने सीनियर पर गोली चला दी है। इस बच्चे को गोली लगी है वह क्लास थ्री का स्टूडेंट बताया जा रहा है। यह वारदात त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड 16 में स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल की है। घायल छात्र की पहचान मो.आसीफ(12) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना घटी। यहां नर्सरी क्लास में पढ़ रहे 5 वर्षीय छात्र एकलव्य कुमार अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचे और प्रार्थना से पहले तीसरी क्लास के 10 वर्षीय छात्र आसिफ पर गोली चला दी। गोली आसिफ के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल चल रहा है। इस घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार बताया जा रहा है।

वहीं, इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन के तरफ से दोनों बच्चों के परिजनों को स्कूल बुलाया गया था। इसी दौरान आरोपी छात्र एकलव्य भी स्कूल प्रिसिंपल के चैंबर में था। जहां उसके पिता भी मुकेश यादव भी थे। घटना को लेकर बातचीत हो रही थी कि मुकेश यादव हथियार सहित अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया। हालांकि,घायल बच्चे के परिजन ने इस दौरान हथियार का मैगजीन उससे छीन लिया।

उधर,घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर तोङफोङ की है। वही त्रिवेणीगंज पुलिस मामलें की जांच में जुट गयी है। फिलहाल आरोपी बच्चा और उसके परिजन फरार बताये जाते है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई। यह घटना सभी के लिए एक चौंकाने वाली और गंभीर चिंता का विषय बन गई है। स्कूलों में सुरक्षा और छात्रों की बैग की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। माता-पिता और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में स्कूल डायरेक्टर संतोष कुमार झा को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें