December 23, 2024 5:21 pm

बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तोड़फोड़, मारपीट का लगा आरोप

देहरादून: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित कई अन्य लड़कों पर डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोड़फोड़ करने, गाली गलौच, मारपीट और महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. इसी मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. कॉलेज में हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो में दिन रही अज्ञात अभियुक्तों की पहचान भी की जा रही है.

पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह दून डिफेंस ड्रीमर्स की कर्मचारी है. संदीप टम्टा, आशीष नेगी, बाबी पंवार और अन्य अज्ञात ने दून डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोड़फोड़, गाली गलौच, मारपीट की. साथ ही दून डिफेंस ड्रीमर्स की महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा सहित छेड़छाड़ की. जिस सम्बन्ध में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमे की अब तक जांच में गवाह के बयान के साथ कई साक्ष्य प्राप्त हुए है.

छेड़खानी और बलवा की पुष्टि होने पर और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से नामजद आरोपी बाबी पंवार और अन्य के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई. घटना के अलग-अलग फुटेज जो अलग-अलग माध्यमों से प्राप्त हुए है, जिन्हें विवेचना में शामिल किया गया है. घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल देहरादून भेजा गया है.

थाना रायपुर प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया आरोपी बाबी पंवार को कार्यवाही के लिए थाना रायपुर पर तलब किया गया. वे आज थाना रायपुर में उपस्थित हुए. उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए है. साथ ही आरोपी को धारा 41 (क) सीआरपीसी के शर्तों का पालन करने की हिदायत देते हुए कानूनी नोटिस तामील करवाया गया है. विवेचना में अन्य आरोपियों को भी बयान के लिए तलब किया गया है. अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान भी की जा रही है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें