December 23, 2024 10:29 am

सास को सरप्राइज देने के चक्कर में बहू पहुंच गई जेल! ‘कहानी’ सुनकर पुलिस भी हो गई हैरान, पढ़ें पूरा मामला

दिल्ली: नई दिल्ली की एक बहू ने अपनी सास को सरप्राइज देने की सोची. बहू ने ऐसा प्लान बनाया कि वह खुद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई. यह मामला पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके का है. पुलिस ने चोरी के आरोप में बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक घर से 3 लाख कैश और जेवरात चोरी हो गए हैं. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक बुजुर्ग महिला रजिया बेगम मिलीं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहू के साथ नोएडा सेक्टर-18 के एक रेस्टोरेंट में गई थी, जब वापस लौटी तो देखा कि घर से 3 लाख कैश और जेवरात गायब मिले.

शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स और क्राइम टीम को बुलाया गया और जांच शुरू की गई. पुलिस ने जब घर के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें बुर्कानशीं एक महिला आती हुई नजर आई. जब पुलिस ने आगे के सीसीटीवी की जांच की तो पता चला यह महिला नोएडा सेक्टर-18 की तरफ गई है.

इसके बाद पुलिस ने जब आगे के सीसीटीवी खंगाले तो एक फुटेज में महिला का चेहरा साफ नजर आया. पीड़ित रजिया बेगम ने पुलिस को बताया कि बुर्का वाली महिला तो उनकी बहू है, जिनके साथ वह नोएडा सेक्टर 18 के रेस्टोरेंट गई थीं.

सहेली के घर बुर्का पहना और फिर अपने ससुराल जाकर सामान चुराया

इसके बाद पुलिस ने आरोपी बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वो अपनी सास को सरप्राइज देना चाहती थी, इसलिए वो अपनी सास को पहले नोएडा के सेक्टर-18 में एक रेस्त्रां में ले गई, वहां उन्हें बैठाकर खाना ऑर्डर करके पहले वह अपनी सहेली के घर के गई. सहेली के घर बुर्का पहना और फिर अपने ससुराल जाकर सामान चुराया. चोरी का सामान एक परिचत के घर रखा और फिर सास के पास वापस पहुंच गई.

बहू ने बताया कि पूछताछ में बताया कि वह तो कैश और जेवरात सास को वापस करना चाहती थी, लेकिन पुलिस देखकर घबरा गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. बयान भी दर्ज कर लिए हैं. जांच की जा रही है कि कहीं आरोपी महिला ने गुमराह करने के लिए तो यह बातें नहीं बताईं.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें