December 23, 2024 9:04 am

छोटे भाई की शादी से थे नाराज ! बड़े भाइयों ने कर दी हत्या, एक ने पकड़ा हाथ, दूसरे ने मार दी गोली

बागपत: बागपत जिले के गुराना गांव में एक युवक की शादी से कथित तौर पर नाराज उसके दो बड़े भाइयों ने उसकी हत्या कर दी। बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे थाना बड़ौत पुलिस को गांव गुराना में एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला की मृतक का नाम यशवीर (32) है, उसके पिता का नाम ईश्वर है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि ईश्वर के चार पुत्र हैं।

छोटे भाई की शादी से नाराज बड़े भाईयों ने की उसकी हत्या

बता दें कि इनके नाम सुखबीर, ओमवीर, उदयवीर व यशवीर हैं, इनमें सुखबीर की शादी रितु नाम की युवती से हुई थी लेकिन शादी के कुछ साल बाद सुखवीर की मौत हो गई थी जिसके बाद परिवार वालों ने रितु की शादी उसके देवर यशवीर से कर दी थी। पुलिस ने बताया कि इस बात से यशवीर के बड़े दोनों भाई उदयवीर और ओमवीर नाराज थे और उन्होंने यशवीर की गोली मारकर हत्या कर दी उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों उदयवीर और ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया है।

एक भाई ने पकड़ा हाथ, दूसरे ने सीने में मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, छोटे भाई की शादी से नाराज बड़े भाईयों ने पहले तो उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद एक ने उसके हाथ को पकड़ा और फिर दूसरे भाई ने छोटे भाई के सीने मं गोली मार दी। बता दें कि बीते दिनों बागपत के हलालपुर गांव में दो महिलाओं की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक महिला के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया था। बता दें कि मृतक महिला के पति दिल्ली पुलिस में दरोगा थे, जो रिटायर हो चुके हैं और अपनी पेंशन लेने के लिए दिल्ली गए थे। इसी दौरान छोटे बेटे ने अपनी पत्नी वर्षा और मां सरोज की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें