December 23, 2024 1:35 pm

जंगली हाथी देखने की चाहत बनी युवक की मौत का कारण, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बिजनौर में एक जंगली हाथी ने एक युवक को मार डाला। दरअसल उस युवक को पता चला कि गांव में जंगली हाथी घुस गया है। इसके बाद उसे पता नहीं क्यों पर जंगली हाथी को देखने की चाहत हुई। उसकी इसी चाहत ने उसकी जान ले ली। अभी वन विभाग की टीम गांव से जंगली हाथी को भगाने की कोशिश कर रही है। आइए अब आपको विस्तार से यह खबर बताते हैं।

क्या है पूरा मामला?

बिजनौर के अंतर्गत धामपुर इलाके के गांव हबीबबाला में अचानक कुछ जंगली हाथी घुस गए। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग सुबह जंगल जा रहे थे। तभी उनकी नजर जंगली हाथी पर पड़ी जो उनके खेत में खड़ा था। इसके बाद से ग्रामीणों में हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बात वन रेंजर गोविंद सिंह गंगवार अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। इसी बीच विपिन नाम का एक शख्स हाथी देखने के लिए खेत में पहुंच गया। हाथी ने हुंकार भरी तो वह भाग गया। इसके बाद शाम को हबीबबाला गांव का निवासी मुरसलीन भी हाथी देखने के लिए वहां पहुंच गया। वो हाथी को पास से देखने के लिए हाथी के करीब चला गया। मगर हाथी आक्रोशित हो गया और उसने मुरसलीन को पटक-पटक कर मार डाला।

वन रेंजर गोविंद सिंह ने क्या कहा?

जंगली हाथी की खबर मिलने के बाद अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे वन रेंजर गोविंद सिंह ने बताया कि, ‘हाथी से ग्रामीणों को बचाने के लिए इलाके में कैंप लगाते हुए कार्रवाई की जी रही है। ग्रामीणो से भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। मुरसलीन की मृत्यु के बाद जंगली हाथी को गांव से भगाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की गई। अभी भी हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है।’

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें