December 23, 2024 4:11 am

विदेशी महिला को 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेची; चांदी पर की सोने की पॉलिश, पत्थर को बताया डायमंड

जयपुर: जयपुर में एक विदेशी महिला से 6 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यहां की एक ज्वेलरी शॉप में अमेरिकी महिला से 6 करोड़ के नकली गहने बेचकर ठगा गया। ज्वेलर बाप-बेटे ने चांदी की चेन पर सोने की पॉलिश और 300 रुपये वाले मोजोनाइट स्टोन को लाखों रुपये का हीरा बताकर फर्जी सर्टिफिकेट भी दिया। महिला की शिकायत पर जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अमेरिकी दूतावास की मदद से जांच भी शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से ही आरोपी दुकानदार और उसका बेटा फरार हैं।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ठगी की शिकार अमेरिकी महिला का नाम चेरिश है। शिकायत में विदेशी महिला ने बताया कि उसने जयपुर के मनाक चौक थाना इलाके के जौहरी बाजार स्थित एक दुकान से खरीदारी की थी। महिला ने बताया कि गहने खरीदने के बाद वो अमेरिका लौट गई थी। वहां अप्रैल में एक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ तो उसने वहां खरीदे हुए गहने दिखाए। वहां से पता चला कि ये नकली हैं।

पीड़ित महिला चेरिश इसके बाद तुरंत जयपुर वापस आई। उसने दुकान मालिक रजेंद्र सोनी और उसके बेटे गौरव से जब इसकी शिकायत की तो उन्होंने गहने नकली होने की बात से इनकार किया। उन्होंने महिला की बात नहीं मानी। परेशान विदेशी महिला चेरिश ने इसके बाद 18 मई को दुकान मालिकों के खिलाफ मनाक चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं दुकान मालिकों ने भी चेरिश के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें