December 23, 2024 4:36 am

गांव में बनाईं रील, 40 हजार फॉलोअर और अफेयर… 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, कहा- पति से तंग आ चुकी थी

जैसलमेर: आपने पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema haider) और नोएडा के सचिन मीणा की लवस्टोरी तो सुनी होगी. अब ऐसी ही लवस्टोरी (Lovestory) राजस्थान के जैसलमेर में भी सामने आई है. यहां महिला और उसके प्रेमी ने देश की सरहद तो नहीं, लेकिन इश्क की हदें जरूर पार कर दीं. महिला को एक युवक से ऑनलाइन लव हो गया था. युवक के प्यार में इतनी डूब गई कि उसने अपने 5 बच्चों और पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ गुजरात जाकर लिव इन में रहने लगी. अब जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो महिला ने कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है, पति से तंग आ चुकी थी.

यहां जिले के दूरदराज के गांव में रहने वाली 32 साल की महिला इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी. धीरे-धीरे उसके हजारों फॉलोअर्स हो गए. इंस्टाग्राम पर एक युवक से महिला की दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया. महिला के पांच बच्चे हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर मिले युवक के प्यार में महिला ने अपने बच्चों और पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ गुजरात पहुंचकर लिव इन में रहने लगी.

पुलिस के अनुसार, जैसलमेर के कीता गांव की रहने वाली नेमी देवी की शादी 15 पहले जिले के झिनझिनियाली थाना क्षेत्र में गजे सिंह की ढाणी के रहने वाले नारणा राम भील से हुई थी. नेमी देवी 32 साल की है. वह कभी स्कूल नहीं गई.

वह इंस्टाग्राम पर डांस की रील बनाकर पोस्ट करती थी. उसके करीब 40 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे. इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात लोक गायक भीमाराम से हुई. दोनों संपर्क में आने के बात बातें करने लगे और एक-दूसरे को पसंद करने लगे. करीब डेढ़ से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था.

इस दौरान दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया. नेमी देवी बहाने से ससुराल से निकलकर प्रेमी के साथ चली. अचानक गायब होने पर उसके पति ने जैसलमेर के सदर थाने में पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. पुलिस ने नेमी देवी की तलाश शुरू की. सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय के महिला थाने में नेमी देवी अपने प्रेमी के साथ पेश हुई. महिला थाना पुलिस ने सदर थाना जैसलमेर को इसकी जानकारी दी.

महिला ने कहा- पति से तंग आ चुकी थी, वह मारता-पीटता था

नेमी देवी ने कहा कि उसके 5 बच्चे भी हैं, लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. शक की नजरों से देखता था, इससे वह तंग आ चुकी थी. इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान लोक गायक भीमाराम से हुई. दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया और अब शादी कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

प्रेमी भीमाराम ने कहा कि इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर नंबर एक्सचेंज किया था. प्यार हो गया. हम दोनों गुजरात के पालनपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लग गए. दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई, इसके बाद दोनों ने पेश होना उचित समझा. अब शादी कर साथ रहना चाहते हैं. जैसलमेर सदर थाना के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश दान ने बताया कि पुलिस ने दोनों के बयान लेकर उन्हें जाने दिया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें