December 23, 2024 5:24 pm

‘वो आपको कैबिनेट पद का लालच देंगे, लेकिन…’, पीएम मोदी का INDI अलायंस पर निशाना

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब एनडीए की सरकार जल्द ही बनने जा रही है। शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर सभी सहयोगी दलों और सांसदों का आभार जताया और विपक्षी दलों पर भी खूब निशाना साधा। पीएम मोदी ने सांसदों को किसी भी साजिश से बचने की सलाह दे दी है।

https://x.com/ANI/status/1799000155125055740

अफ़वाहों और ब्रेकिंग न्यूज से देश नहीं चलेगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा- “लोग आपके पास आएंगे और कहेंगे कि वे आपको कैबिनेट में जगह दिला सकते हैं। अब तकनीक ऐसी है कि मेरे हस्ताक्षर वाली सूची भी सामने आ सकती है। मैं आपसे आग्रह है कि ये सभी प्रयास बेकार हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वे इन साजिशों का शिकार न बनें। INDI एलायंस ने इन चुनावों में फर्जी खबरों में विशेषज्ञता हासिल कर ली है, उनके पास दोहरी पीएचडी है। वे इसका उपयोग कर सकते हैं। अफ़वाहों से और ब्रेकिंग न्यूज़ के आधार पर देश नहीं चलेगा।”

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें