December 23, 2024 9:09 am

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को पहुंचेंगे उत्तराखंड, बाबा नीब करौरी महाराज के करेंगे दर्शन

नैनीतालः भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नैनीताल स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए 30 मई (गुरुवार) को कैंची धाम पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है. कैंची धाम के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे. नैनीताल एसडीएम ने उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जानकारी दी है.

नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि, उपराष्ट्रपति जगदीप खनखड़ के तय कार्यक्रम के मुताबिक 30 मई को बरेली हवाई अड्डे से हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां कार के जरिए सुबह 10:40 बजे बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने कैंची धाम पहुंचेंगे. बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे. विश्वविद्यालय में शिक्षकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि उपराष्ट्रपति के कैंची धाम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही उपराष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया जाएगा. इसके बाद यातायात प्लान बनाया जाएगा, ताकि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान कैंची धाम क्षेत्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो.

बता दें कि बीते कुछ समय में बाबा नीब करौरी महाराज के चमत्कारों की ख्याति देश-विदेश तक पहुंची है. लगातार बाबा के दर्शनों के लिए राजनेता, फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता, क्रिकेटर समेत तमाम लोग पहुंचने लगे हैं. लगातार बाबा के धाम में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने कैंची धाम को मानसखंड मंदिर माला योजना के तहत विकसित करने की योजना बनाई है. ताकि, कैंची धाम आने वाले भक्तों को विशेष सुविधा मिल सके और धाम आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें