December 23, 2024 3:37 am

क़ातिल बना दरोगा ! युवक को इतना पीटा कि खून की उल्टियां करने लगा, अस्पताल में तोड़ा दम, भड़के अखिलेश…

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दारोगा की पिटाई से एक शख्स की हालत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. दारोगा की पिटाई से मौत की खबर फैलते ही बवाल मच गया. भीड़ ने चौकी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. वहीं, इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने मांग की है कि दोषी पुलिसवाले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो और मृतक के परिवार को 5 करोड़ का मुआवज़ा मिले. फिलहाल, आरोपी दारोगा पर एफआईआर दर्ज हो गई है. अभी वो फरार है.

बताया जा रहा है कि बरहज थाना क्षेत्र के सतराव चौराहे पर चौकी इंचार्ज द्वारा सोमवार की शाम 30 वर्षीय दद्दन यादव की लाठी से बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई. दद्दन को खून की उल्टी होने लगी. आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों द्वारा दद्दन को महृषि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया. मगर यहां पर इलाज़ के दौरान मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई.

दारोगा पर एफआईआर दर्ज 

इस घटना के बाद परिजनों और इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने चौकी पहुंचकर आरोपी दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे सीनियर अफसरों ने एक्शन लेने का आश्वासन दिया तब जाकर भीड़ मानी. घटना के बाबत एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि 30 वर्षीय युवक दद्दन यादव नामक की मौत हुई है. परिजनों ने सब इंस्पेक्टर पर पिटाई का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी सुमन देवी की तहरीर के आधार पर आरोपी सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुशवाहा के विरुद्ध 302 व 504 के तहत बरहज थाना में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

बीच चौराहे बेरहमी से पीटने का आरोप 

बता दें कि दद्दन यादव मजदूरी करता था. उसका पूर्व ग्राम प्रधान के घर आना-जाना था. प्रधान के बेटे से उसकी नजदीकियां थीं. वह खाने-पीने का शौकीन था. वहीं, आरोपी दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा मनबढ़ किस्म का है और सतराव पुलिस चौकी का इंचार्ज है. कुछ दिन पूर्व प्रधान के बेटे की गाड़ी का चालान दरोगा के द्वारा काट दिया गया था जिसको लेकर काफी बहस भी हुई थी. इसमें दद्दन भी शामिल था. जिसको लेकर दारोगा उससे खुन्नस रखने लगा.

इसी खुन्नस में सोमवार की शाम सतराव चौराहे पर भरे बाजार दारोगा की नजर दद्दन पर पड़ी तो उसने उसे पास बुलाया. कहासुनी के बाद दद्दन की पिटाई शुरू कर दी. बीच चौराहे गिराकर लाठी से दद्दन को बेरहमी से पीटा. इस पिटाई से दद्दन को खून की उल्टी तक होने लगी. परिजन उसे बरहज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने दद्दन को मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया और यहां पर उसका इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार की शाम दद्दन ने दम तोड़ दिया.

इस घटना के बाद सपा जिलाध्यक्ष व स्थानीय नेता/कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. भारी भीड़ और अनहोनी की आशंका के चलते कई थानों की फोर्स को अस्पताल के बाहर बुला लिया गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आज सुबह शव का अंतिम संस्कार होगा. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. कहा जा रहा है कि मृतक को पहले से गंभीर बीमारी थी.

https://x.com/yadavakhilesh/status/1792959951477875102

मृतक दद्दन की तीन मासूम बेटियां हैं. घटना के बाद से पत्नी का रो-रो कर बुरा है. परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “बीजेपी के राज में पुलिस-प्रशासन के अंदर कुछ भ्रष्ट लोगों को ऐसा लगने लगा है कि वो कुछ भी अवैधानिक करेंगे तो उनके भाजपाई आका उनको बचा लेंगे.  चुनावों में जनता इस गलतफहमी को दूर कर रही है. सरेआम अत्याचार, जनता से जानलेवा मारपीट, हिरासत में मौत, झूठे एनकाउंटर, बढ़ती वसूली जैसे मुद्दों ने बीजेपी के काल में पुलिस को बेलगाम बना दिया है.”

अखिलेश ने मांग की है कि देवरिया की दोषी पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो और मृतक के परिवार को कम से कम 5 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए. फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस को तैनात किया गया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें