December 23, 2024 9:54 am

‘भ्रष्टाचार के मामले में AAP ने कांग्रेस को भी छोड़ा पीछे’, नई दिल्ली में कुछ यूं गरजे सीएम धामी

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 19 मई को नई दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस और आप घोटालों में एक दूसरे के साथी है।

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों पार्टी प्रत्याशियों के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे है। इसी सिलसिले में सीएम धामी नई दिल्ली पहुंचे और यहां भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि एक ओर विकसित भारत के संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री जी निरंतर कार्य कर रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर घमंडिया गठबंधन के लोग हैं। सीएम धामी ने इस दौरान आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए मंच से कहा कि इन लोगो आज भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी के लोग आम आदमी की कमाई पर झाड़ू फेरने का काम किया है। शराब घोटाले मामले में आज आप के कई नेता जेल में है।

इतना ही नहीं, सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में महिला सांसद के साथ मारपीट होती है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल से बाहर निकलकर हनुमान मंदिर जाने की नौटंकी करते हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस घोटालों में एक दूसरे के साथी है। मोदी विरोध में ये लोग इतने आगे निकल गए हैं कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थकों को टिकट दे रहे हैं

वहीं, कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम धामी ने हा कि कांग्रेस विरासत टैक्स लगाकर आपकी संपत्ति को हड़पना चाहती है और एक वर्ग विशेष के लोगों को देना चाहती है। ये हमेशा कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का नहीं बल्कि एक वर्ग विशेष का है। वहीं, दूसरी और भाजपा ने पूरे देश में यूसीसी का कानून लागू करने का संकल्प लिया है।

यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड से निकली इस कानून की गंगोत्री पूरे देश को लाभ पहुंचाएगी। यूसीसी सभी वर्गों के लोगों के लिए समान कानून है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि देश में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चल रही हैं। आज उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, मुफ्त राशन योजना, जल जीवन योजना, लखपति दीदी योजना, ड्रोन योजना ने लोगों के जीवन को आसान बनाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें