January 12, 2025 2:32 am

यहाँ मेहंदी की रस्म के बाद लापता हुई दुल्हन, आज आनी थी बारात, परेशान घरवाले खोजते रहे पूरी रात !

श्रीनगर: कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के एक गांव में बेटी के विदाई की खुशियां उस समय आश्चर्य मिश्रित दुख में बदल गईं, जब हाथों पर मेहंदी लगी दुल्हन अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों ने उसे हर संभावित स्थल पर खोजा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. साथ ही मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है.

शादी से पहले दुल्हन गायब

कोतवाली पाैड़ी क्षेत्र के एक गांव में डोली उठने से पहले ही दुल्हन लापता हो गई है. शादी समारोह जीजा के गांव में हो रहा था. लेकिन मेहंदी होने के बाद दुल्हन मंगलवार तड़के घर से लापता हो गई. दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस जीजा की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश में जुट गई है.

मेहंदी की रस्म के बाद हुई लापता

कोतवाली पौड़ी पुलिस को एक ग्रामीण ने एक तहरीर दी है. तहरीर में ग्रामीण ने बताया कि उसकी साली का शादी समारोह मेरे घर में आयोजित हो रहा था. बीते सोमवार रात साली की मेहंदी की रस्म संपन्न हुई थी. सभी परिजन गांव में पहुंच चुके हैं. मंगलवार को सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो देखा कि दुल्हन अपने कमरे में नहीं है. आसपास खोजा, तो वह कहीं नहीं मिली. फोन भी स्विच ऑफ आया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को न्यूतेर के बाद बुधवार को बारात रुद्रप्रयाग से आनी थी.

दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

एसएसआई पौड़ी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुल्हन के लापता होने पर जीजा की ओर से शिकायत मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस टीम गठित कर एसआई लक्ष्मी जोशी को जांच सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. बताया कि दुल्हन का विवाह रुद्रप्रयाग जिले के युवा से तय हुई थी.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें