December 23, 2024 9:56 am

BJP पर भड़के AAP नेता संजय सिंह, कहा – BJP के 400 पार के नारे में मत फँसना अब तक BJP के 13 नारे हुए फ़र्ज़ी साबित, सुनें बयान : Video

नई दिल्लीलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी भूकंप देखने को मिल रहा है। दरअसल, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस गिरफ़्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता ने जंतर-मंतर शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले में भाजपा को भी जमकर घेरा जा रहा है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके BJP पर हमला बोला है संजय सिंह के मुताबिक BJP के अब तक 13 नारे फर्जी साबित हुए हैं नीचे संजय सिंह की वीडियो सुनिए जो उनके x अकाउंट पर पोस्ट की गई है…

साभार – AAP नेता संजय सिंह के x अकाउंट से

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें