December 23, 2024 8:49 am

‘गुड़िया पर किसी बच्ची का साया…’, महिला ने खरीदी ‘Haunted Doll’, किया भयानक दावा

न्यूज़ डेस्क: दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें शापित करार दिया गया है. इनमें खिलौने भी शामिल हैं. इनपर पापी गुड़िया या खूनी गुड़िया जैसी कई कहानियां भी प्रचलित हैं. वहीं एनाबेल डॉल तो इतनी चर्चित है उसपर पूरी एक फिल्म बनाई गई है. ऐसे में लोगों को जब भी कभी थोड़ी अजीब सी गुड़िया दिखती है तो लोग उससे डरने लगते हैं जैसे उसपर कोई भूत होगा. ईडेनबर्ग के एक चैरिटी शॉप में रखी एक गुड़िया भी बीते दिनों चर्चा में आई थी. अब इसे एक महिला ने खरीद लिया है.

अनएक्सप्लेन्ड: कॉट ऑन कैमरा की स्टार डेबोरा डेविस ने तथाकथित ‘हॉन्टेड डॉल्स’ के अपने संग्रह में इसको शामिल किया है. कुल मिलाकर, डेबोरा ने मॉर्निंगसाइड में सेंट कोलंबा हॉस्पिस चैरिटी शॉप से इसे £220 में खरीदा है. डेबोरा  ने कहा- ‘मेरे पास 24/7 सीसीटीवी कैमरे होंगे जो डॉल पर नजर रखेंगे और यूं तो मेरा कलैक्शन कुछ मील दूर है लेकिन अभी के लिए मैं इसे अपने घर पर रखूंगी.’


ये गुड़िया इस सप्ताह की शुरुआत में तब वायरल हुई थी जब चैरिटी शॉप के कर्मचारियों को गुड़िया के साथ ‘मैं डरावनी नहीं हूं’ लिखा हुआ एक साइन बोर्ड लटकाया था. दरअसल आस पास के लोग उसे डरावना बता रहे थे और दावा कर रहे थे कि इस गुड़िया की नजरें पीछा करती हैं.

डेबोरा ने स्काई न्यूज को बताया- ‘खरीदने के बाद जब मैंने इसे बाहर निकाला और इसको पैरों और बाकी सभी चीजों को देखा, तो मुझे ऐसा लगा कि ये इंसानों के पैरों की तरह दिखते हैं. इसमें छोटे जूते थे, जो काफी डरावने थे, और उसके नाखून पर सफेद निशान थे. ये एक रबरयुक्त प्लास्टिक से बनी हुई गुड़िया थी.

गुड़िया के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करने के बाद, डेबोरा ने  कहा कि उन्हें बताया गया था कि इस गुड़िया पर किसी आत्मा का प्रकोप हो सकता है. उन्होंने आगे कहा, ‘चूंकि एडिनबर्ग अपने समृद्ध इतिहास के साथ ब्रिटेन में सबसे डरावनी जगहों में से एक है और इस गुड़िया के कारण लोगों को रात की नींद उड़ गई है इसलिए मुझे लगता है कि सचमुच इससे कोई आत्मा जुड़ी हुई है.  मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस गुड़िया से जुड़ी आत्मा एक बच्ची की है जो इस गुड़िया के समान दिखती थी. मुझे लगता है कि यह उस क्षेत्र की सदियों पुरानी आत्मा है.’

दुकान की मालिक सिमोन ने कहा, वह बहुत खुश हैं कि गुड़िया को आखिरकार एक नया घर मिल गया, और उन्होंने रियलिटी टीवी स्टार को धन्यवाद दिया. उसने कहा- ‘वह एक अच्छे घर में जाएगी क्योंकि डेबोरा जाहिर तौर पर गुड़ियां इकट्ठा करती है.’

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें