August 30, 2025 6:59 am

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के कुल 10,915 पदों के लिये मतगणना जारी, 15024 कार्मिक और 8926 जवानों की लगाई गई ड्यूटी

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आज मतगणना जारी है । पंचायतों के कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। मतगणना में 15,024 कार्मिक और सुरक्षा व्यवस्था में 8,926 जवानों की तैनाती की गई है. पंचायत चुनाव 2025 में तमाम पदों पर खड़े कुल 34,151 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटी से बाहर आना शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुशील कुमार ने दावा किया है कि जिस तरह से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराया गया है, उसी तरह से मतगणना का कार्य भी पूरी पारदर्शिता से कराया जाएगा.

आपको बता दें कि हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई थी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 और 28 जुलाई को मतदान कराया गया था. इस चुनाव में कुल 69.16 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है. जिसमें 64.23 फीसदी पुरूष और 74.42 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं. रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाने के बाद आयोग की वेबसाइट पर इन्हें अपडेट किया जाएगा. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें