August 30, 2025 1:11 pm

2 अगस्त को दिल्ली में जुटेंगे उत्तराखंंड कांग्रेस के दिग्गज नेता, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, जानिये वजह

देहरादून: 2 अगस्त को दिल्ली के विज्ञान भवन में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के विधिक मानवाधिकार और आरटीआई विभाग का वार्षिक सम्मेलन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस से सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने बताया राहुल गांधी के साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी समेत कई महत्वपूर्ण नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि देश की तमाम राजधानियों और कई महत्वपूर्ण जिलों में कांग्रेस पार्टी का संविधान बचाओ कार्यक्रम चलाया गया. इसी क्रम में दो अगस्त को दिल्ली के विज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी के सभी सीडब्ल्यूसी मेंबर, एआईसीसी पदाधिकारी, राष्ट्रीय महासचिव, राज्य के प्रभारी, पीसीसी अध्यक्ष और सभी राज्यों के फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने जा रहे हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा भाजपा जिस प्रकार लगातार संविधान पर हमला कर रही है.अधिवेशन में इस पर मुख्य फोकस रहेगा. इसके अलावा देश में चल रहे ज्वलंत सवालों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वर्तमान में देश के भीतर चल रहे शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर विषयों पर मंथन किया जाएगा. हालांकि, सबसे प्रमुख विषय संविधान बचाओ का रहेगा. इसलिए अधिवेशन में राष्ट्र के कांग्रेस पार्टी के सभी प्रमुख नेता अपने विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस जनों का मार्गदर्शन करने जा रहे हैं.

बता दें कि 2 अगस्त को आयोजित होने जा रहे कांग्रेस पार्टी के इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक भारत में कानून की उभरती भूमिका पर गहन चर्चा भी होनी है. इस सम्मेलन में उत्तराखंड कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता उल्लेखनीय भागीदारी निभाने जा रहे हैं. इधर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि माहरा फिलहाल रानीखेत में हैं. वह पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद अगले दिन एक अगस्त को रानीखेत से ही सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली प्रस्थान करेंगे.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें