August 5, 2025 4:34 pm

भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून और पौड़ी में स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र बंद

देहरादून: प्रदेश में कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। देहरादून और पौड़ी में जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून जिला प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी है।

डीएम ने स्पष्ट किया कि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गर्जन के साथ भारी वर्षा और आकाशीय बिजली की आशंका जताई गई है। इसे ध्यान में रखते हुए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा की दी चेतावनी

उधर, पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने भी मौसम की चेतावनी को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश का कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपी गई है।

उत्तराखंड में भारी वर्षा के आसार

उत्तराखंड में घने बादलों ने डेरा डाल लिया है और भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं। हालांकि, दिनभर देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहे और रात को बौछारों का दौर शुरू हुआ। पर्वतीय क्षेत्राें में कहीं-कहीं बौछार पड़ने की सूचना है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका जताई है। देहरादून-नैनीताल समेत छह जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल लिया।

मौसम बदलने से तापमान में गिरावट

दिनभर वर्षा के आसार बने रहे। हालांकि, देर शाम तक भी ज्यादातर क्षेत्रों में सूखा रहा। शाम को सहस्रधारा रोड क्षेत्र में हल्की बौछारें पड़ीं, जबकि शहर में रात करीब साढ़े आठ बजे हल्की बौछारें पड़ने लगीं। जो कि देर रात तक जारी रही। इससे उमसभरी गर्मी से राहत मिली, लेकिन आज वर्षा आफत बन सकती है। मौसम के बदले मिजाज से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।

ये है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शेष जनपदों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर और झोंकेदार हवा चलने की आशंका है।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें