August 3, 2025 7:48 am

पंचायत चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम ने किया स्वागत

खटीमा: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के प्रदेश और जिला स्तर के कई नेताओं ने पार्टी का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. आज शुक्रवार 18 जुलाई को कांग्रेस के कई नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी नेताओं का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया.

कांग्रेस का हाथ छोड़ने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीरा सोनकर का है. इसके अलावा नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवीश भटनागर के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए है. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यह भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास का नतीजा है. भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.

सीएम धामी ने कहा कि आज बीजेपी के सिद्धांतों और राष्ट्र हित में किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़े वाले नेताओं का वो स्वागत करते हैं. कांग्रेस से भाजपा में आए सभी कार्यकर्ता राज्य के विकास में सहयोग करेंगे और पार्टी की रीति नीति को जनता तक ले जाने का प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी आज उधम सिंह नगर जिले के दौरे पर है. सीएम धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में भी मत्था टेका था.

बता दें कि खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भुवन चंद्र कापड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराया था. इसके बाद सीएम धामी ने चंपावत से उप चुनाव लड़े थे. वहीं अब पंचायत चुनाव के बीच खटीमा में कांग्रेस का तरह से टूटना विपक्ष के लिए अच्छे संकेत नहीं है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें