December 23, 2024 12:39 pm

हल्द्वानी हिंसा पर हरदा ने जताई चिंता, विधायक सुमित हृदयेश ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार, माहरा ने भी लोगों से की अपील

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण की जद में आए मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त करने के बाद बवाल हो गया. जहां स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. जिससे मामला गरमा गया और दंगे का रूप ले लिया. देखते ही देखते पत्थरबाजी और आगजनी हो गई. जिसमें कई पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही सुमित हृदयेश ने घटना का जिम्मेदार प्रशासन को ठहराया है. उधर, हरीश रावत ने घटना पर चिंता जताई है.

हल्द्वानी में हिंसा और आगजनी की घटना पर हरीश रावत चिंतित

हल्द्वानी में आगजनी और हिंसा की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि हल्द्वानी हमेशा से प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक रहा है. वहां पर ऐसी घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में अगर शांत हल्द्वानी उबाल मार रहा है तो फिर यह गहन चिंता का विषय है. हरीश रावत ने सभी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने एक बयान जारी कर कहा है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में आजादी से लेकर आज तक कभी भी इस प्रकार की घटना नहीं हुई. यहां हमेशा अमन चैन और एकता का माहौल रहा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने इस प्रकरण की सुनवाई की आगामी 14 फरवरी को तारीख दी थी, लेकिन फिर भी शासन प्रशासन ने जल्दबाजी करके इस कृत्य को अंजाम दिया है.

सुमित हृदयेश ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन में वार्ता हुई है. उन्होंने पूरे प्रकरण के बारे में बता दिया है. जितने भी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मी और स्थानीय नागरिक घायल एवं हताहत हुए हैं. उनकी संवेदना उनके परिवारजनों के साथ है. वहीं, सुमित हृदयेश ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर गौर न करें. साथ ही शांति व्यवस्था बनाने में अपना योगदान दें.

बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना पर सीएम धामी ने तत्काल संज्ञान लिया है. सीएम धामी ने प्रशासन को उपद्रवियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, नैनीताल डीएम ने दंगाई पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए. फिलहाल, हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. कल हल्द्वानी बाजार बंद रहेगा. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक की मौत हो गई है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बात करते हुए कहा कि वह लगातार क्षेत्र में लोगों के संपर्क में है. यहां पर हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. धार्मिक स्थल पर कार्रवाई से पहले पुलिस को अतिरिक्त एहतियात बरतनी चाहिए थी. वह भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस हालत में अभी शांति व्यवस्था बनाए रखें और कानून को अपने हाथ में ना ले. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन इसकी आड़ में निर्दोष पर किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

करन माहरा ने कहा कि फिलहाल सरकार को शांति व्यवस्था बनाने के लिए सभी संभव प्रयास करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात करते हुए बेहतर समन्वय भी बनाना चाहिए. इसके अलावा मामले की शांत होने के बाद किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में इस पूरे प्रकरण की जांच की भी उन्होंने मांग की.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें