December 23, 2024 2:22 pm

‘कुत्तों ने बीजेपी वालों का क्या बिगाड़ा है?’, बिस्किट खिलाने के वीडियो पर बोले राहुल गांधी , देखें Video  

नई दिल्ली: राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कार की छत पर बैठकर कुत्ते को बिस्किट खिलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो कुत्ता बिस्किट नहीं खाता है तो कांग्रेस सांसद उसे पास में खड़े कार्यकर्ता को दे देते हैं. इस वीडियो को लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई. वहीं जब राहुल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया है.

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “इसमें इश्यू क्या है. जब उस कुत्ते को मेरे पास लाया गया तो वो बिलकुल घबराया हुआ था. वो कांप रहा था. मैंने उसे बिस्किट खाने को दिया, उसने नहीं खाया तो मैंने उस बिस्किट को उस व्यक्ति को दे दिया कि भैया आप ही खिला दो. बाद में कुत्ते ने उस बिस्किट को खा लिया. बीजेपी के लोगों को अबसेशन क्या है. कुत्तों ने उनका क्या बिगाड़ा है.”

इस वायरल वीडियो को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “मुझे राहुल गांधी ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार ने यह बिस्किट खिलाने की कोशिश की, लेकिन खिला नहीं सके.”

दरअसल पल्लवी नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया था, जिसमें हिमंता बिस्वा सरमा को टैग करते हुए लिखा था कि हिमंता के बाद अब राहुल गांधी ने कांग्रेस के एक और सपोर्टर को डॉगी के प्लेट से बिस्किट दी. इसी पर जवाब देते हुए असम के मुख्यमंत्री ने लिखा है, “पल्लवी जी, राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका. मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है. मैंने बिस्किट खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.”

अमित मालवीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस घटना पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर कटाक्ष किया है.

मालवीय ने लिखा, “अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की थी और अब राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो उन्होंने वही बिस्किट अपने कार्यकर्ता को दे दिए.”

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें