April 15, 2025 11:25 pm

14 अप्रैल को बैसाखी स्नान, अलर्ट पर हरिद्वार पुलिस, 4 सुपर जोन में बांटा गया मेला क्षेत्र, PAC तैनात

हरिद्वार: 14 अप्रैल को बैसाखी का स्नान है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर गंगा में स्नान करते हैं. स्नान को सकुशल सम्पन्न करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसके लिए आज ब्रीफिंग की गई. ब्रीफिंग में स्नान में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने ,स्नान की ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने के संबंध में जानकारी दी गयी. बैशाखी मेले के स्नान को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन 14 जोन और 40 सेक्टरों में बांटा गया है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया बैसाखी के स्नान को लेकर काफी श्रद्धालुओं की आने की संभावना है. पिछली बार रिकॉर्ड तोड़ लोग आए थे. इसी क्रम में हम लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की है. इस बार संपूर्ण मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन में डिवाइड किया है. करीब 14 जोन और 40 सेक्टर बनाए हैं. उसके साथ पीएसी बल के साथ करीब 700-800 पुलिस कर्मचारी मेला ड्यूटी में लगाए गए हैं. ब्रीफिंग के बाद फोर्स रात्रि से ड्यूटी पर लग जाएगी. मेला क्षेत्र में स्नान तक यह ड्यूटी अनवरत जारी रहेगी. जाम ना लगे इसके लिए दो स्ट्रेटजी तैयार की गई हैं. ट्रैफिक रेगुलेशन के लिए एसपी ट्रैफिक को नोडल अधिकारी बनाया है. उनकी कॉल पर डायवर्जन प्लान लागू होगा. ट्रैफिक अगर दबाव बढ़ता है तो डाइवर्जन प्लान लागू किया जाएगा. बैरागी कैंप को अतिरिक्त पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है.

वहीं, दूसरी ओर बैसाखी पर ही बब्बर खालसा के द्वारा सिख समाज से ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए हरिद्वार पहुंचने का आह्वान किए जाने को लेकर भी एसएसपी ने बयान दिया. उन्होंने कहा इसका अलर्ट हमारे पास भी आया है. हम लोग इस पर भी वर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या न हो इसके लिए पूरी तरह से तैयारी की गई है. एलआईयू के साथ इंटेलिजेंस यूनिट लोकल पुलिस के साथ मिलकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें