August 30, 2025 4:11 pm

धामी सरकार की इस योजना से तैयार होगी खिलाड़ियों की फौज, अब तक हुए 2087 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं, जो कि 31 मार्च तक खुले रहेंगे. यह क्या योजना है और इसका किस तरह से छात्र लाभ उठा सकते हैं जानिए इस खबर में.

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में मौजूद किसी भी जिले से 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ी मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह रजिस्ट्रेशन आगामी 31 मार्च तक खुले हैं. इस योजना के तहत 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को ₹1500 प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जानी है. यह पहली बार है जब पूरे प्रदेश भर से खिलाड़ी ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 31 मार्च को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के बाद 1 अप्रैल से बैटरी टेस्ट (खिलाड़ी की शारीरिक क्षमता और फिटनेस को मापने के लिए किए जाने वाले कुछ परीक्षणों का एक समूह) होंगे. इसके बाद प्रत्येक जिले से 300 खिलाड़ियों का टारगेट रखा गया है, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन, पास करना होगा बैटरी टेस्ट

निदेशक खेल विभाग प्रशांत आर्या ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बेहद सरल रखा गया है. इसमें अभ्यर्थी को अपनी बेसिक डिटेल्स उत्तराखंड खेल विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान योजना में भरनी है. खेल विभाग के निदेशक ने बताया कि-

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी गई है. संबंधित अभ्यर्थी जिले में मौजूद खेल विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद बैटरी टेस्ट होगा. इसमें खिलाड़ी का स्ट्रेंथ टेस्ट लिया जाएगा. उसी के आधार पर उसे स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया जाएगा.
प्रशांत आर्या, निदेशक, खेल विभाग-

आपको बता दें कि हर एक अभ्यर्थी को केवल एक साल के लिए यह स्कॉलरशिप दी जाएगी. अगले साल फिर से स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए उसे दोबारा से बैटरी टेस्ट में क्वालीफाई करना होगा.

14 से 28 वर्ष के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना

उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था. वहीं नेशनल गेम्स से पहले राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के लिए माहौल तैयार करने के लिए खेल पॉलिसी में कई सकारात्मक सुधार किये गए थे. कई ऐसी योजनाएं भी लॉन्च की जो कि प्रदेश में खिलाड़ियों को बचपन से खेल के प्रति प्रोत्साहित करने में मदद दे रही हैं. इन्हीं योजनाओं में 8 से 14 वर्ष के छात्र- खिलाड़ियों लिए मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना को खेल विभाग द्वारा लाया गया है. वहीं 14 से 23 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना प्रदेश में संचालित की जा रही है. इसके तहत 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को ₹2000 खेल उपकरणों के लिए खिलाड़ियों को दिए जाते हैं.

रीना बागड़ी का खो-खो टीम में चयन

रुद्रप्रयाग जिले की होनहार खिलाड़ी रीना बागड़ी का ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की खो-खो में चयन हुआ है. रीना बागड़ी का चयन होने से रुद्रप्रयाग जनपद में खुशी की लहर छाई है. गौरतलब है कि 25 मार्च तक दिल्ली में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड खो-खो पुरुष टीम के 14 और महिला टीम के लिए 11 प्रतिभागियों का चयन किया गया है.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें