April 19, 2025 3:24 am

उत्तर भारत का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला 15 मार्च से होगा शुरू, तैयारियां तेज

चंपावत: जिले के टनकपुर में हर वर्ष होली पर्व के अगले दिन से शुरू होने वाला मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं. जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे ने टनकपुर पहुंचकर तहसील सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. पूर्णागिरि मेले की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रशासन द्वारा इस बार पूर्णागिरि मेले को 15 मार्च से लेकर 15 जून 3 माह की सरकारी अवधि तक चलाया जाएगा.

प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला आगामी 15 मार्च से शुरू होगा और 15 जून तक चलेगा. तीन महीने संचालित होने वाले मेले को और अधिक भव्य बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं में अभी से जुट जाए, ताकि सभी तैयारियां समय से पूरी हो सके.

उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वाहन पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ही परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बिजली, पानी, सड़क, यातायात संबंधी समस्याओं को अभी से दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्णागिरि में चिकित्सकों के साथ साथ एंबुलेंस सेवा रखे जाने, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप लगाए जाने, टैक्सियों का सही संचालन करने, पुलिस फोर्स को समय पर तैनात करने, परिवहन निगम से बसों का संचालन करने, दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए. वहीं टनकपुर पूर्णागिरि में किए जाने वाले विकास कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें