December 23, 2024 7:52 am

मौसम विभाग ने जारी किया प्रदेश के 11 जिलों मे पाला गिरने का येलो अलर्ट, 23 और 24 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की भी जताई संभावना

देहरादून: प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23 और 24 दिसंबर को हल्की बारिश और तीन हज़ार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फबारी हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 21 दिसंबर के बाद एक बार फिर प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन दिसंबर के आखिरी दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ का असर दिसंबर के आखिरी दिनों में देखने को मिलेगा।

इसके चलते पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री इजाफे के साथ 23.4 और न्यूनतम तापमान एक डिग्री की कमी के साथ 5.9 डिग्री रहा। आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहने के आसार हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें