December 23, 2024 4:12 am

“मेडिकल क्षेत्र में मॉडल राज्य के रूप में विकसित होगा उत्तराखंड”, CM धामी बोले- राज्य में 2 एम्स होना गौरव की बात

नैनीताल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश ने चिकित्सा (मेडिकल) के क्षेत्र में कई सफलताएं अर्जित की हैं और आने वाले समय में प्रदेश एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है और चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की दो इकाई होना गौरव की बात है।

सीएम धामी ने कहा कि हाल ही में आपातकालीन सेवा के लिए प्रदेश के एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की गई है। प्रधानमंत्री ने दूरस्थ क्षेत्रों में उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ड्रोन तकनीक का उद्घाटन किया है। प्रदेश में मरीजों को ई संजीवनी के साथ ही पैथालॉजी जांच निशुल्क में उपलब्ध करायी जा रही हैं। धामी ने चिकित्सकों से अपने व्यवसाय में तमाम चुनौतियों के बावजूद स्थितप्रज्ञ होने के सिद्धांत को अपनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का प्रदेश के विकास में अहम रोल रहा है और आगे भी वे पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा देते रहे तो प्रदेश चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा।

पेयजल, सीवर और सड़कों को शीर्घ्र दुरूस्त करने के निर्देश
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर हल्द्वानी में पेयजल, सीवर और सड़कों को शीर्घ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की ओर से सड़कों एवं निर्माण कार्यो को पूरा करने के लिये अतिशीघ्र धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल और विद्युत व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरूस्त किया जाये। उन्होंने हिदायत दी कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारी पृथक पृथक क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर शीघ्र लोगों की समस्याओं का हल करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें