December 23, 2024 9:36 am

मसूरी: बेस्ट आउटडोर ट्रेनी ऑफिसर अवॉर्ड, 600 प्रशिक्षुओं में उत्तराखंड की कुहु गर्ग ने मारी बाजी, गृह मंत्री ने किया सम्मानित

देहरादून: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में फाउंडेशन कोर्स के दौरान उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की बेटी ट्रेनी IPS अधिकारी कुहू गर्ग ने पुरुष और महिला दोनों मिलाकर 600 प्रशिक्षु अधिकारियों में से बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर का सम्मान गृहमंत्री अमित शाह से प्राप्त किया. जिसके बाद वह बेहद खुश नजर आयीं. वहीं इस मौके पर उनके पिता अशोक कुमार ने भी कुहु गर्ग को बधाई दी. उन्होंने कहा उनकी बेटी हमेशा से आउट स्टैंडिंग थी.

600 प्रशिक्षु में से बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर चुनी गई कुहु

बेस्ट ट्रेनी का अवॉर्ड पाने के बाद कुहु के घर में बेहद खुशनुमा माहौल है. इस मौके पर कुहु ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यह कोर्स 99 कॉमन फाउंडेशन कोर्स था जो कि हर साल LBSNAA में आयोजित किया जाता है. इसमें सारी प्रशासनिक सर्विसेज के सारे प्रशिक्षु अधिकारी एक साथ भाग लेते हैं. यह कोर्स तीन महीने का होता है. उन्होंने बताया इस कार्स में देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर से जैसे की रॉयल भूटान के प्रशिक्षु अधिकारी भी भाग ले रहे थे. इस तरह से इस पूरे ट्रेनिंग कैम्प में 653 पुरुष- महिला प्रशिक्षु अधिकारी भाग ले रहे थे. यह LBSNAA का आज तक का सबसे बड़ा कोर्स था. इस कोर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वालों की कैटेगरी बनाई जाती है. इसी में से उन्होंने आउटडोर – इन डोर ऑवर ऑल फीमेल ट्रेनी के अवॉर्ड नवाजा गया है.

बैडमिंटन में 19 नेशनल मेडल जीत चुकी हैं कुहु

बता दें कुहु गर्ग एक नेशनल खिलाड़ी भी हैं. वह बैडमिंटन में नेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैं. घुटने में चोट की वजह से उनकी भारतीय लोक सेवा में रुचि बनी. मात्र सीमित समय की तैयारी में उन्होंने पहले अटेंप्ट में ही 2023 यूपीएससी बैच में 178 वीं रैंक हासिल कर IPS सर्विस जॉइन की. वह इन दिनों मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में वह अपना तीन महीने का फाउंडेशन कोर्स पूरा कर रही हैं. इसमें उन्हें बेस्ट ट्रेनी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कुहु ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा स्पोर्ट्स पर्सन होने के नाते हुए इस ट्रेनिंग में काफी मदद मिली है. उन्होंने कहा एकेडमी में शारीरिक क्षमता भी करिकुलम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क रह सकता है. उन्होंने कहा इस ट्रेनिंग में आने वाले प्रशिक्षु ज्यादातर फिटनेस से काफी समय से दूर होते हैं. इसलिए कोर्स में फिजिकल एक्टिविटी पर विशेष फोकस किया जाता है. इस ट्रेंनिंग में तमाम स्पोर्ट्स मीट, एथलेटिक्स मीट, मॉर्निंग पीटी हमेशा होती है. अपने पीछे छूट चुके स्पोर्ट्स करियर पर बोलते हुए कुहु ने कहा उन्होंने 12 से 15 साल अपने स्पोर्ट्स को दिये हैं. स्पोर्ट्स उनके जीवन का अहम हिस्सा है. वो बताती हैं कि वह आज भी अपने डेली रूटीन में जिम या फिर बैडमिंटन कोर्ट जाती हैं. अपनी फिजिकल फिटनेस के साथ साथ अपने अंदर खेल को भी जिंदा रखती हैं.

उत्तराखंड के पुर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी हैं कुहू गर्ग

कुहु की इस उपलब्धि पर उनके पिता अशोक कुमार काफी खुश हैं. अशोक कुमार पिछले ही साल उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने कहा उनकी बेटी हमेशा से आउट स्टैंडिंग रही है. 1989 बैच के रिटायर्ड IPS अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि यह उनके लिए बेहद खुशी का पल है कि उनकी पुत्री कुहु को देश के गृहमंत्री के हाथ से सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कुहु का जज्बा बचपन से ही देखने लायक है. उन्होंने बताया कुहु के पास 19 नेशनल मेडल हैं. उन्होंने कहा 600 प्रशिक्षु के बैच में बेस्ट ट्रेनी बन कर सामने आना उनके लिए बड़ी बड़ी उपलब्धि है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें