December 24, 2024 1:18 am

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दी विशेष वित्तीय सहायता, ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए ₹100 करोड़ मंजूर, धामी ने जताया PM का आभार

देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024- 25 योजना’ के तहत 100 करोड़ रुपए का विशेष लोन (सहायता) को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही राज्यों के पूंजी निवेश (भाग-IX) के तहत केंद्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य के लिए 167.70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है.

केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024- 25 योजना’ के तहत 100 करोड़ रुपए का विशेष लोन (सहायता) जारी करने की मंजूरी दी है. जिसके तहत, तीर्थनगरी ऋषिकेश में पयर्टन विभाग के अधीन तमाम परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा. 100 करोड़ रुपए के विशेष सहायता में से पहले किश्त के रूप में 66 करोड़ रुपए वित्त मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं. जबकि दूसरी किश्त के 34 करोड़ रुपए, पहले चरण की सहायता राशि के 75 प्रतिशत तक खर्च करने पर जारी की जाएगी.

इसके साथ ही वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने विशेष सहायता योजना के तहत राज्यों के पूंजी निवेश (भाग-IX) के तहत उत्तराखंड राज्य के लिए 167.70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत और मंजूर की है. ये राशि राज्य में विकास परियोजनाओं और पूंजीगत निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य को दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वित्तीय सहायता राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, विकास परियोजनाओं को गति देने और राज्य के समग्र विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही कहा कि लंबे समय से इस विशेष वित्तीय सहायता के लिए प्रयासरत थे, उनकी इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात भी हो चुकी थी. सीएम धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. प्राप्त वित्तीय सहायता से सरकार, ऋषिकेश को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करेगी.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें