रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन जोन ढिकाला दो दिन बाद 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए सुबह 6:00 बजे खोल दिया जाएगा. इसी दिन से पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा भी कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग पर्यटन जोनों में शुरू हो जाएगी.
बता दें कि खुलने से पहले ही ढिकाला पर्यटन जोन 25 दिसंबर तक नाइट स्टे के लिए फुल हो चुका है. पर्यटकों की आमद देकर पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने कहा कि ढिकाला जोन को लेकर उनकी पूरी तैयारी हो चुकी है. 15 नवंबर को सुबह 6 बजे ढिकाला जोन पर्यटकों को लिए खोल दिया जाएगा.
गौरतलब हो कि हर साल बरसात शुरू होने से पहले सुरक्षा की दृष्टि 15 जून को कॉर्बेट नेशनल पार्क के कई जोन को बंद कर दिया जाता है, जो अब 15 नवंबर को खुलता है. कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में पर्यटकों ने डे विजिट और नाइट स्टे के लिए बुकिंग करवाई है. जिसमें ढिकाला जोन का मुख्य ढिकाला, सर्पदुली, गैरल और सुल्तान के साथ ही बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोना नदी, दुर्गा देवी, पाखरो और मुंडिया पानी पर्यटन रात्रि विश्राम का लुत्फ उठा सकेंगे.
गौर हो कि कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में 30 रूम की सुविधा है. इसमें 12 डॉरमेट्री की सुविधा है. इसके अलावा ढिकाला के ही गैरल में 6 कक्ष और 8 बेड की डॉरमेट्री है. सुल्तान में 2 कक्ष, मलानी में 2 कक्ष, बिजरानी जोन में 7 रूम की सुविधा है.
ढेला पर्यटन जोन में 2 रूम की सुविधा है. झिरना जोन में 4 रूम की सुविधा है. पाखरो जोन में 2 रूम की सुविधा है. इसके अलावा सोना नदी में 2 रूम की सुविधा है. गौर हो कि साल 2023-24 में कॉर्बेट पार्क को छप्पर फाड़ कमाई हुई है. साल 2023-24 में 15 जून 2024 तक पर्यटकों की आवाजाही की बात करें तो 4 लाख 36 हजार छह सौ पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी का लुत्फ उठाया. जिससे कॉर्बेट प्रशासन को 26 करोड़ 29 लाख 45 हजार रुपए की कमाई हुई है.