December 23, 2024 9:26 am

IPS एपी अंशुमन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अमित सिन्हा ADG एडमिन से रिलीव

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आदेश जारी करते हुए अब अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी एपी अंशुमन को दी है. अब तक यह जिम्मेदारी अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा देख रहे थे. जिन्हें पुलिस मुख्यालय के इस पद से अवमुक्त कर दिया गया है.

राष्ट्रीय खेलों की तारीखों का ऐलान होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने भी अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा को उनके ADG एडमिन के पद से अवमुक्त कर दिया है. अब यह जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अधिकारी और ADG एपी अंशुमन को दी गई है. अंशुमन फिलहाल ADG इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी देख रहे हैं. उन्हें अब पुलिस मुख्यालय में प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

उधर दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय में काफी समय से एडीजी प्रशासन के तौर पर काम कर रहे अमित सिन्हा अब पुलिस मुख्यालय की इस अहम जिम्मेदारी से बाहर हो गए हैं. अमित सिन्हा के पास विशेष प्रमुख सचिव खेल की भी बेहद अहम जिम्मेदारी है. ऐसे में अब वो खेल विभाग को अपना पूरा समय दे सकेंगे.

हाल ही में राष्ट्रीय खेलों की तारीख का ऐलान हुआ है. उत्तराखंड इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आगाज होना है. ऐसे में अमित सिन्हा विशेष प्रमुख सचिव खेल होने के चलते इन कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. इसी स्थिति को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने अब उन्हें महानिदेशालय की बेहद अहम जिम्मेदारी से अवमुक्त किया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें