December 23, 2024 1:11 pm

देहरादून: द्रोण वाटिका कॉलोनी में नई कार्यकारिणी का गठन, राजदेव सिंह यादव की विदाई लक्ष्मी बनी अध्यक्ष

देहरादून: सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम संख्या (21, 1860 के अधीन) द्रोण वाटिका रेज़ीडेंट सोसाइटी के शक्तियों का प्रयोग करते हुए देहरादून की द्रोण वाटिका कॉलोनी में आम सभा की बैठक एवं कार्यकारणी चुनाव कराये गए। बैठक में सर्वप्रथम कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष राजदेव सिंह यादव ने विगत 3 वर्षों के आय व्यय का लेखा-जोखा रखते हुए अपने 3 वर्ष के कार्यकाल को आम सभा के बीच सार्वजनिक किया। यादव द्वारा अपने कार्यकाल मे खट्टी-मीठी यादों और अहम बातों को आम सभा के समक्ष रखा गया । यादव ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारी समिति ने पिछले 3 वर्षों में सोसाइटी हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जिसमें समिति द्वारा सोसाइटी एक्ट में द्रोण वाटिका का पंजीकरण कराया गया और हर वित्तीय वर्ष के आय व्यय का हिसाबकिताब  समय-समय पर आमसभा में रखा गया, यादव ने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर सांस्कृतिक धार्मिक एवं कल्चरल कार्यक्रम कराए गए जिससे कि कॉलोनी के बच्चे एवं आम जनमानस में आपसी सहमति का वातावरण बना यादव ने बताया कि कई बार सोसाइटी के मंच पर अन्य पदाधिकारी एवं आमजनों द्वारा दी गई राय के मुताबिक भी कार्य किए गए जो कॉलोनी के हित मे रहे। अंत मे अपने कार्यकाल को समाप्त करते हुए समिति के अध्यक्ष राजदेव सिंह यादव ने द्रोण वाटिका कॉलोनी के कार्यकारिणी की अवधि को समाप्त करते हुए सोसाइटी भंग की और शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु कॉलोनी के संरक्षकों को चुनाव की जिम्मेदारी दी ।

संरक्षकों द्वारा आमसभा में बातचीत कर ध्वनि मत से समिति के अध्यक्ष /उपाध्यक्ष/ सचिव/ सह सचिव /कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य /एवं संरक्षक चुने गए । चूंकि किसी भी पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार चुनाव में सम्मिलित नहीं हुए इसलिए जिस भी प्रत्याशी का नाम आमसभा ने सुझाया उनके लिए ध्वनि मत से उनके पद के सम्मुख नाम की घोषणा कर दी गई । द्रोण वाटिका कॉलोनी में चयनित पदाधिकारी कुछ इस प्रकार हैं ।

1=श्रीमती लक्ष्मी वर्मा लेन 04( अध्यक्ष)

2=श्रीमतीवर्षा शाह लेन 04(उपाध्यक्ष)

3=श्री आर के पांडे (सचिब ) लेन 01A

4=श्री राजेश रंजन कुमार लेन 01A(सहसचिव)

5=श्री अखिलेश नेगी (सह कोषाध्यक्ष)

6=कोषाध्यक्ष .रिक्त

लेने प्रतिनिधि में

लेन 01=

लेन 02=प्रियांकी मलिक

लेन 03 = निधि वर्मा

लेन 04 = आशी रावत/पी के बंगवाल

लेन 05 = पी एस रावत

संरक्षक

1=श्री रजदेव सिंह यादव लेन 5 पूर्व अध्यक्ष

2=श्री चंदन कुमार झा लेने वन पूर्व अध्यक्ष

3=श्री महेश नगर लेन 04

4=श्री सुधीर मेहता पूर्व सचिव

5=श्री अखलेश गुप्ता लेन 04

आम सभा की इस बैठक में कॉलोनी के निवर्तमान अध्यक्ष राजदेव सिंह यादव ,सचिव सुधीर मेहता, कोषाध्यक्ष बलराज कृष्णा दीक्षित ,निरंजन कुमार ,लक्ष्मी वर्मा ,आशी रावत , सहित सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें