December 23, 2024 2:00 pm

फेस्टिव सीजन में मिलावटखोरों की खैर नहीं, एक्शन में पुलिस, खाद्य विभाग के साथ मिलकर चलाएगी चेकिंग अभियान

देहरादून: आगामी त्योहारी सीजन के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की धरपकड़ के लिए खाद्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए दून पुलिस चेकिंग अभियान चलाएगी. जनपद के सभी बॉर्डर्स और आंतरिक बैरियरों पर खाद्य विभाग की टीमों के साथ चेकिंग अभियान चलाने के एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थो की बरामदगी पर संबंधित के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी.

त्योहारी सीजन में दौरान दूध, घी, पनीर, मावा आदि खाद्य पदार्थों की भारी मांग होने के कारण बाहरी राज्यों के जनपदों से देहरादून में मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी की सम्भावना होती है. जिसके मद्देनजर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्यवाही किये जाने को कहा है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में पहले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी और विक्रय में शामिल रहे व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों पर सतर्क नजर रखने और खाद्य विभाग की टीम के साथ समन्वय बनाते हुए जनपद की सीमाओं और आंतरिक बैरियरों पर चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया चेकिंग के दौरान जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की तलाशी की जाएगी. मिलावटी खाद्य पदार्थों की बरामदगी पर सम्बन्धित के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें