December 23, 2024 1:09 pm

उत्तराखंड में न्यायिक अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की लिस्ट, यहां देखें तबादला सूची

नैनीताल: उत्तराखंड में शनिवार 21 सितंबर देर शाम को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. कई जिलों के जिला न्यायाधीश बनाये गये हैं. जारी सूचना के अनुसार खाद्य सुरक्षा अपीलीय ट्रिब्यूनल देहरादून के पीठासीन अधिकारी सहदेव सिंह को रुद्रप्रयाग का जिला न्यायाधीश बनाया गया है.

  • इसके अलावा धर्म सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली को स्थानांतरित कर रिक्त पद पर रजिस्ट्रार (सतर्कता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है.
  • बिंध्याचल सिंह न्यायाधीश परिवार न्यायालय हल्द्वानी जिला नैनीताल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली के पद पर तैनात किया गया है.
  • मनोज गर्ब्याल रजिस्ट्रार (न्यायिक) उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल को प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर बनाया गया है.
  • महेश चंद्र कौशिवा द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून को प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून के रूप में नियुक्त किया गया है. महेश चन्द्र कौशिवा को पूर्व में सौंपा गया प्रभार जारी रखने का निर्देश दिया गया है.
  • महेश चंद्र कौशिवा को यूपी की धारा 5 (1) के तहत गठित विशेष न्यायालय के पूर्व सौंपे गए प्रभार को जारी रखने का निर्देश दिया गया है. देहरादून में गैंगस्टर एवं असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1986, अपने वर्तमान कर्तव्यों के अतिरिक्त.
  • रितेश कुमार श्रीवास्तव प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर को स्थानांतरित कर मनोज गर्ब्याल के स्थान पर रजिस्ट्रार (न्यायिक) उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है.
  • धर्मेंद्र सिंह अधिकारी तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून को द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून नियुक्त किया गया है. उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के पूर्व सौंपे गये प्रभार को जारी रखने का निर्देश दिया गया है.
  • उदय प्रताप सिंह न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय खटीमा जिला उधम सिंह नगर को प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • मदन राम चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून को तृतीय अपर के पद पर तैनात किया गया है.
  • अंजलि बेंजवाल 5वें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून को 4वें पद पर तैनात किया गया है. उन्हें वाणिज्यिक कर न्यायाधिकरण में सदस्य के पहले सौंपे गए प्रभार को जारी रखने का निर्देश दिया गया है.
  • हाईकोर्ट ने नितिन शर्मा अध्यक्ष राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण देहरादून को रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग देहरादून के कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार देने के लिए राज्य सरकार सिफारिश को भेजी जा रही है.
  • एसएमडी दानिश को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्रप्रयाग को पीठासीन अधिकारी खाद्य सुरक्षा अपीलीय न्यायाधिकरण देहरादून बनाने की सिफारिश की गई.
  • रमा पांडे प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूड़की को प्रधान न्यायाधीश के पद पर तैनाती हेतु राज्य सरकार को भेजी जा रही है.
  • मनीष मिश्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून को राज्य सरकार द्वारा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय उधम सिंह नगर के पद पर तैनाती हेतु भेजा जा रहा है.
  • सुशील तोमर न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, नैनीताल को प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, नैनीताल के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • राहुल गर्ग, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नैनीताल के नाम की अनुशंसा प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, पौडी गढ़वाल के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • भारत भूषण पांडे, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, पौडी गढ़वाल के नाम की अनुशंसा अपर प्रधान न्यायाधीश-1, परिवार न्यायालय, रूड़की, जिला हरिद्वार के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • मोनिका मित्तल, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर के नाम की सिफारिश अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, काशीपुर के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • मोहम्मद सुल्तान, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, देहरादून के नाम की सिफारिश अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश-1, परिवार न्यायालय, देहरादून के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • ओम कुमार के नाम की अनुशंसा न्यायाधीश, परिवार न्यायालय-I, उधम सिंह नगर को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, उधम सिंह नगर के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • मनीष कुमार पांडे के नाम की अनुशंसा रजिस्ट्रार, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, देहरादून को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, खटीमा, जिला उधम सिंह नगर के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • शिवाकांत द्विवेदी, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हरिद्वार के नाम की अनुशंसा अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हरिद्वार के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • शिवाकांत द्विवेदी को अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत हरिद्वार का पूर्व सौंपा गया.
  • विवेक द्विवेदी, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, कोटद्वार, जिला पौडी गढ़वाल के नाम की अनुशंसा अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, कोटद्वार, जिला पौडी गढ़वाल के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • कुलदीप शर्मा, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, विकासनगर, जिला देहरादून के नाम की अनुशंसा अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, विकासनगर, जिला देहरादून के पद पर तैनाती के लिए भेजा जा रहा है.
  • मीना देओपा, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उधम सिंह नगर के नाम की अनुशंसा अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, ऋषिकेश, जिला देहरादून के पद पर तैनाती के लिए भेजा जा रहा है.
  • रजनी शुक्ला, अतिरिक्त सचिव (कानून)-सह-अपर एल.आर., उत्तराखंड सरकार, देहरादून के नाम की सिफारिश अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश-द्वितीय, परिवार न्यायालय, देहरादून के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • मनिन्द्र मोहन पांडे, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, लक्सर, जिला हरिद्वार के नाम की अनुशंसा अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, लक्सर, जिला हरिद्वार के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
  • धर्मेन्द्र कुमार सिंह, रजिस्ट्रार, उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हलद्वानी, जिला नैनीताल के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें